IPL 2020 Final MI vs DC: Iyer, Pant fifties fire Delhi to 156 against Mumbai | वनइंडिया हिंदी

2020-11-10 72

Shreyas Iyer and Rishabh Pant's superb 96-run partnership led Delhi Capitals' recovery which is why they could reach a respectable 156 for 7 from 20 overs after a horrendous start. Trent Boult gave Mumbai Indians the perfect start while Nathan Coulter-Nile finished the innings with an outstanding spell to restrict the opposition to a par score in Dubai. Boult grabbed 3 for 30 while Coulter-Nile took 2 wickets.

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 13वें सीजन का फाइनल मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस महामुकाबले में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम को पहली गेंद पर बड़ा झटका लगा। हालांकि, दिल्ली ने कप्तान श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत के अर्धशतकों के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 156 रन बनाए और मुंबई के खिलाफ जीत के लिए 157 रन का सम्मानजनक स्कोर रखा।

#IPL2020Final #MIvsDC #ShreyasIyer